Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

फर्जी मतदान को लेकर जमकर चटकी लाठियां दर्जनभर लोग घायल

प्रतापगढ़ संवाददाता । सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती । पट्टी कोतवाली के हरजामऊ प्राथमिक विद्यालय पोलिंग बूथ का मामला । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए सूचना पर भारी-भरकम फोर्स पहुंचने पर मामला शांत हुआ घायलों को आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इस दौरान बूथ पर अफरा-तफरी मच गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरजामऊ पोलिंग बूथ पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान हो रहा था मतदान सल कुशल चल रहा था लेकिन शाम को करीब 3:30 बजे के आसपास अचानक फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसमें कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

फर्जी मतदान को लेकर जमकर चटकी लाठियां दर्जनभर लोग घायल

घायलों में जयप्रकाश, नीरज, राकेश, सौरभ, विजय श्याम, रामप्रकाश, प्रदोष, बद्रीनारायण, संदीप, जितेंद्र कुमार को गंभीर चोटे आई। इस दौरान बूथ पर भगदड़ मच गई सूचना पर पट्टी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा-दफा किया घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स