Breaking Newsबिहार

Bihar news अररिया में एमडीएम की थाली मे छिपकली की अफवाह पर दर्जनों बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

अररिया के फारबिसगंज के एक सरकारी स्कूल में MDM की थाली में छिपकली देखे जाने के बाद दहशत में दर्जनों बच्चों को अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि सभी बच्चे सुरक्षित है वहीं फारबिसगंज SDM सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने कहा कि यह शत प्रतिशत साजिश है! ये लोग चाहते हैं कि पूर्व की तरह स्कूल में हीं भोजन बने।

उन्होंने कहा कि इस मामले में साजिश है! इस मामले की जाँच कर केस दर्ज करवाया जाएगा! वहीं घटना की सूचना पर अररिया एसपी भी फारबिसगंज अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचे और कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं किसी को कुछ नहीं हुआ है! एसपी ने बताया कि मामले की जाँचकर कार्रवाई की जाएगी।

Bihar news अररिया में एमडीएम की थाली मे छिपकली की अफवाह पर दर्जनों बच्चे अस्पताल में हुए भर्तीवहीं इस अफवाह में अस्पताल पहुंचे दर्जनों बच्चे और उनके अभिभावक में दहशत का माहौल बन गया है! यह पूरा मामला फारबिसगंज के मटियारी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय की है!

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स