Etawah News : डीएम एसएसपी ने इटावा भिंड सड़क मार्ग पर बने चम्बल पुल का किया निरीक्षण

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी आकाश तोमर द्वारा चंबल नदी पुल पर मिल रही जाम की शिकायत को देखते हुए उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित उदी चेकपोस्ट तथा चंबल नदी पुल का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नेशनल हाईवे-92 की भिंड इटावा रोड पर एक बार फिर उदी से लेकर बरही टोल प्लाजा तक वाहनों की लंबी कतार के चलते ट्रैफिक जाम होने लगा है। यह स्थिति एक बार फिर इटावा में एआरटीओ और बढ़पुरा थाना की संयुक्त चेकिंग के कारण बनी।
इस चेकिंग के कारण भी इटावा-भिंड के बीच स्थित चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। दो दिन पहले ही भिंड कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत और एसपी मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में इटावा जिला प्रशासन को अवगत भी कराया था। इसके बावजूद इटावा जिला प्रशासन मनमानी पर उतारू है। यहां बता दें कि एनएच-92 की भिंड-इटावा रोड स्थित चंबल पुल पर इटावा जिला प्रशासन की ओर से खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग करने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।