कोरोना काल में स्काउट गाइड के कार्यो की जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा ने की सराहना

दिलीप कुमार । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा में आज एक आवश्यक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा एवं जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद के सानिध्य में आहूत की गई। उन्होंने महामारी के दौर में जनपद में उ0प्र0भारत स्काउट और गाइड के कामों की सराहना की ।
★ जिसमें जिला सचिव श्री रविंद्र यादव, डी ओ सी स्काउट श्री विपिन कुमार ,डी ओ सी गाइड श्रीमती आशीष गुप्ता और जनपद में संचालित सभी बैंकों के प्रभारी सम्मिलित हुए । श्रीमती मंजू लता, श्रीमती स्वीटी मथूरिया श्रीमती संजू संखवार, बैठक में उपस्थित रहे ।
★ जिला सचिव श्री रविंद्र यादव ने बैंकों को और संपन्न करने के सुझाव दिए साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समस्त सहायक लिपिको ने पांच पांच सौ रुपये ( ₹500 ₹500) मुद्रा बैंक में दान किए। नोडल अधिकारी विपिन कुमार ने सभी बैंक प्रभारियों के कार्य की सराहना करते हुए इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अनुरोध किया जिससे समाज के वंचित लोगों को यथासंभव सहायता उपलब्ध हो सके । राजेंद्र प्रसाद जिला मुख्य आयुक्त, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा ।