Bihar News ईंख उत्पादक संघ के पश्चिम चम्पारण के जिला अध्यक्ष और महासचिव निर्वाचित
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के पश्चिम चंपारण जिला का तीसरा सम्मेलन कामदेव पावन जाधव नगर लौकरिया संपन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार राज उत्पादक संघ के महासचिव प्रभु राज नारायण राव ने कहा कि गन्ना किसान घाटे की खेती कर रहे हैं लगातार बिहार राज ईंख उत्पादक संघ गन्ना का दाम 500 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहा है । ऐसी स्थिति में मोदी सरकार द्वारा उचित लाभकारी मूल्य (FRP) मात्र 10 रुपए प्रति क्विंटल 2023 और 24 के लिए बढ़ाना किसानों के साथ मजाक है। मोदी सरकार स्पष्ट रूप से किसान विरोधी हो गई है । अदाणी अंबानी और चुनाव के शिवाय उन्हें देश में कुछ भी नजर नहीं आता।
उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को मोदी सरकार का FRP नहीं चाहिए । बल्कि स्वामीनाथन आयोग के अनुशासाओं को लागू करने के लिए आंदोलन में जाना होगा ।
उन्होंने सी 2 +50% किसानों को देने की मांग की । जिसके अनुसार फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम किसानों को मिलना चाहिए । उसके अनुसार गन्ना का दाम 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल भी कम पड़ता है ।
सम्मेलन ने निर्णय लिया कि किसानों के बकाए का ब्याज सहित भुगतान , चीनी मिलों द्वारा की जा रही घट तौली पर रोक , सभी केटेगरी के खुटी गन्ना के लिए एक साथ चालान निर्गत करना , गरीबों के लिए पुअर डे घोषित करने के लिए आंदोलन चलाया जायेगा ।
सम्मेलन की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद ने की । सम्मेलन को किसान सभा के अध्यक्ष रामा यादव , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता , नौजवान सभा के जिला सचिव संजीव कुमार राव , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , तांगा चालक कल्याण संघ के प्रकाश वर्मा , नौजवान सभा के वरिष्ठ नेता म. हनीफ , शिवनाथ राय ने सम्बोधित किया।
अंत में 15 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव हुआ । जिसमें अध्यक्ष लालबाबू यादव , उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव , सचिव म. वहीद , संयुक्त सचिव संजय राव सहित 17 सदस्यीय कमिटी का चुनाव हुआ । जिसमें सुनील यादव , अवधविहारी प्रसाद , काशी साह , शिवजी भगत , अवधेश पाण्डेय, मनोज कुशवाहा , शिवशंकर पाण्डेय , सदरे आलम , रजूल अंसारी तथा राज्य सम्मेलन के लिए 40 सदस्यीय प्रतिनिधि का चुनाव किया गया ।