जनपद प्रतापगढ़ थाना मान्धाता मिथुन गुप्ता ने किया खुद खुशी

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़
थाना मान्धाता चौकी क्षेत्र सराय सुजान के मिथुन गुप्ता पुत्र राम सुख गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी सराय सुजान पति पत्नी में 6 माह से विवाद चल रहा था कि आज दिनांक 01.06.2025 समय करीब सुबह 06 बजे लगभग अपने कमरे के अन्दर फंसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया।
मिथुन की लगभग 1 वर्ष पहले गुंजन गुप्ता निवासी कोडरा मादुपुर थाना लीलापुर के साथ शादी हुई थीं I जो कि पति पत्नी आपसी विवाद हो गया जो कि गुंजन गुप्ता द्वारा पारिवारिक न्यायालय प्रतापगढ़ में दहेज की मांग को लेकर पति मिथुन गुप्ता पिता रामसुख गुप्ता माता केशा देवी तीन लोगों के खिलाफ जनपद के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है ।
न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा गया है और ये तीनों लोग अपनी जबानत के लिए सोच ही रहे थे कि आज यह घटना ही घट गई जिस मौके पर sho मांधाता सुभाष कुमार यादव सुधीर पाण्डेय हेमन्त वर्मा अलंकार मनीष सिपाही के साथ मौके महजूद रहे डेड बॉडी को मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्ट माडम हाउस भेजवाया I