प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के अंतर्गत इनर व्हील क्लब सि०जि०आर० आगरा के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय रेलवे ईदगाह, आगरा में महिला कल्याण संगठन समिति रेलवे आगरा मंडल अध्यक्षा, श्रीमती मितिका स्वरूप एवं श्रीमती प्रीति बंसल, इनर व्हील क्लब के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्रों/शिक्षकों को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर घरों पर ध्वजारोहण हेतु राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया तथा राष्ट्रप्रेम का सन्देश दिया गया।

इस अवसर पर श्री कालिका प्रसाद, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय रेलवे ईदगाह आगरा, श्रीमती पूनम बाला शर्मा, रमाकांत सिंह, तथा महिला कल्याण संगठन समिति की उपाध्यक्षा, सचिव, कोषाध्यक्ष, रेलवे के कर्मचारी & हित निरीक्षक श्री अनूप श्रीवास्तव व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।