Breaking Newsउतरप्रदेश

परीक्षाओं से पहले छात्रों के टीकाकरण की मांग

संवाददाता महेंद्र बाबू

महामारी को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं में अतिरिक्त प्रयास एवं उम्र में छूट के साथ-साथ आगामी परीक्षाओं से पहले छात्रों के टीकाकरण कि मांग की है. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चिंता जताते हुए मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र भी लिखा है. एनएसयूआई (NSUI) ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि सभी छात्रों का परीक्षाओं से पहले टीकाकरण किया जाए. वहीं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं (Competition Exam) के लिए उम्र में छूट अतिरिक्त प्रयास करने को भी कहा है.

पत्र में कहा गया है कि यूपीएससी (UPSC), सीए (CA), एनईईटी (NEET- UG PG), जेईई (JEE), एसएससी-सीएचएसएल (SSC-CHSL), यूजीसी नेट (UGC NET), आईएनसीईटी (INCET) जैसी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाना चाहिए.

महामारी के कारण यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी, आईबीओएस, पीएससी आदि जैसी विभिन्न परीक्षाओं के कई उम्मीदवार परीक्षा में बैठने का अवसर खो रहे हैं, इसलिए सरकार को ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए भी नीति बनानी चाहिए. नीरज कुंदन के अनुसार ‘छात्र अपनी चिंताओं को उठाते रहते हैं सरकार उनकी अनदेखी करती रहती है. यह हम पहले भी कह चुके हैं फिर से कह रहे हैं, हमारे साथी छात्रों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. अगर वे परीक्षा में शामिल हुए तो उनकी जान को खतरा होगा अगर ऐसा नहीं किया तो उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. छात्र भ्रमित घबराए हुए हैं. लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही.’

वहीं इससे पहले CBSE की 12वीं की परीक्षा (CBSE 12th Class Exam) रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार तक के लिए सुनवाई टाल दी है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि आप फैसला लीजिए, लेकिन अगर आप पिछले साल से कुछ अलग फैसला लेते है तो इसकी वाजिब वजह होनी चाहिए. आपको उसके लिए कोर्ट को आश्वस्त करना होगा.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स