Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे मिला शव।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 24 सितंबर को रोहटा रेलवे लाइन फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात शव मिला है जिसने नीले रंग की जींस वह आसमानी रंग की गोल गले की टीशर्ट पहनी है उम्र करीब 25 से 30 वर्ष हाथ में कलावा व कड़ा मौजूद है चेहरा गोल रंग सावला कद करीब 5 फुट 8 इंच है कृपया इस संबंध में अधिक से अधिक व्यक्तियों को सूचित करने की कृपा करें ताकि अज्ञात शव की पहचान हो सके।