पटना: कार्यभार संभालते ही नए पुलिस उपायुक्त अली अब्बास पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। सोमवार को उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्वती घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद संभाली।

डीसीपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा बिहार की आस्था का महापर्व है, इसलिए पुलिस की ड्यूटी सिर्फ सुरक्षा नहीं बल्कि संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ निभानी होगी।
अली अब्बास ने घाट क्षेत्र में फील्ड इंस्पेक्शन के दौरान सुरक्षा बैरियर, एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट, CCTV कवरेज और महिला सुरक्षा की व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और पुलिसकर्मी हर समय मुस्तैद रहें।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नए डीसीपी की सक्रियता और फील्ड विजिट से प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा आई है। घाट पर चाक-चौबंद व्यवस्था देख श्रद्धालु भी निश्चिंत दिखे।