Breaking Newsअपराधउतरप्रदेश
Etawah News : महिला की गला घोटकर हत्या करने बाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रिषीपाल सिंह इटावा- चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया नहर के किनारे महिला की आज दिन दहाड़े गला घोट कर हत्या कर दी | महिला खेत में काम कर रही थी, आसपास के किसानों ने हत्या करने वाले व्यक्ति को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है |मामला चौबिया थाना क्षेत्र के लुहिया नहर की पटरी का है |
आरोपी से पूछताछ जारी है | आरोपी ने महिला को अपनी पत्नी बताया है और अपना निवास स्थान कूक पूरा इटावा बताया है। हत्या की बजह का अभी खुलासा नही हो सका है।