संवाददाता: रेनू
थाना लालकुर्ती जिला मेरठ पर 14 अगस्त को राजीव पुत्र तुलसीदास एचएम 66 जामुन मौहल्ला लालकुर्ती मेरठ। मोबाइल नंबर -9917044303 ने लिखित सूचना दी कि आज 14 अगस्त को सुबह 10:00 बजे रिहान कुरैशी पुत्र मोहम्मद सलीम कुरेशी निवासी मकान नंबर 667, पावली खास, मोदीपुरम थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ। एवं एक तहरीर अभियुक्त रिहान उपरोक्त द्वारा वादी की गाय रंग काला जो वादी के घर के पास बैठी थी को गले में रस्सी बांधकर, काटने के उद्देश्य से ले जाते समय मौके से गाय के साथ पकडे जाने के सम्बन्ध में दाखिल तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 199/2021 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश घटना 14 अगस्त समय 10:00 बजे घटना स्थल वादी के मकान के पास जामुन मौहल्ला दिशा दक्षिण दूरी .5 किमी. हल्का ओपी लालकुर्ती सूचना वादी राजीव उपरोक्त अभियुक्त रिहान कुरेशी उपरोक्त के सम्बन्धित में दर्ज व कायम कर विवेचना आरम्भ की गई। अभियुक्त रिहान कुरैशी पुत्र मोहम्मद सलीम कुरेशी निवासी मकान नंबर 667, पावली खास, मोदीपुरम थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त का नाम पता रिहान कुरैशी पुत्र मोहम्मद सलीम कुरेशी निवासी मकान नंबर 667, पावली खास,मोदीपुरम थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण एक गाय रंग काला।