Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Covid- 19 latest updates UP : कोरोना के 121 नए मामले आए सामने, यूपी में अब 2766 हुई मरीजों की संख्या, अब तक 50 कि मौत

 

मनोज कुमार राजौरिया : उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 121 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले आगरा के ही 32 हैं। इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2766 तक पहुंच गई है। कोरोना से प्रदेश में 50 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 64 जिले हैं। 802 मरीज अब तक ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। तबलीगी जमात के अब तक 1152 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

मौत का आंकड़ा
कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा 14 मौतें आगरा में हुई हैं। मुरादाबाद और मेरठ में सात-सात मौतें हुई हैं। कानपुर में पांच मौतें हुई हैं। मथुरा में चार मौत हुई हैं। गाजियाबाद में और फिरोजाबाद में दो-दो मौत हुई हैं। लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती, बरेली, और कानपुर देहात में एक-एक मौत हुई है।

सबसे ज्यादा 32 आगरा में हुए संक्रमित
बीते 24 घंटों में आगरा में 32, गाजियाबाद में 12, नोएडा में 12, कानपुर में 10, मुरादाबाद में एक, मेरठ में 25, फिरोजाबाद में 11, प्रतापगढ़ में एक, सहारनपुर में तीन, मथुरा में चार, अमरोहा में दो, इटावा में चार, संतकबीर नगर में एक, श्रावस्ती में एक, बहराइच में एक और कानपुर देहात में एक के साथ 121 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

एक दिन में डिस्चार्ज हुए 48 मरीज
सोमवार को 48 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 2766 में से 802 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 113, लखनऊ के 71, गाजियाबाद के 50, नोएडा के 102 , लखीमपुर के चार, कानपुर के 19, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद के 51, वाराणसी के 12, शामली के 25, जौनपुर के पांच, बागपत के 14, मेरठ के 53, बरेली के छह, बुलंदशहर के 17, बस्ती के 13,हापुड़ के 12, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के चार, फिरोजाबाद के 41, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 37, शाहजहांपुर का एक, बांदा में तीन, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो, औरैया के चार, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर के 21, सीतापुर के 17, प्रयागराज का एक, मथुरा के पांच, रामपुर के 12, बदायूं के पांच, मुजफ्फरनगर के 10, अमरोहा के 24 , भदोही का एक,कासगंज के तीन, इटावा का एक, संभल के चार, उन्नाव का एक, कन्नौज के तीन, मैनपुरी के चार और गोंडा का एक मरीज शामिल है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स