संवाददाता : रेनू
सरकार के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत को कोरोना से बचाव के लिए कोविड – 19 का टीका लगाया जा रहा है। बहुत अधिक संख्या में लोग टीकाकरण करवा रहे है। ताकि वह सुरक्षित रह सके व अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके। मेरठ मे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 46 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर के द्वारा 45 प्लस के लोगों के लिए टीकाकरण का कैंप नंगला भटू रोड पर बसंत बिहार में दीप कोचिंग सेंटर निकट पार्षद निवास के पास लगाया गया। जिसमें काफी क्षेत्रवासियों ने टीकाकरण कराया। अधिक संख्या में लोगों ने इसमें टीकाकरण कराया। उन्होंने बताया कि सुबह दस से शाम पांच तक टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद कुछ समय तक सभी को निगरानी में रखा गया । इस दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण के समय दो गज की दूरी बनाई गई, मासक अनिवार्य, दसताने व सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्य रूप से महेश चंद शर्मा, गुरु जी दीपक शर्मा, योगेश शर्मा, कार्तिक गुप्ता व शैलेंद्र शर्मा जी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। पार्षद जी ने सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक भी किया और यह भी बताया कि वैक्सीन हमारे लिए पूरी तरह से एक सुरक्षा कवच है। यह वैक्सीन सभी के लिए अनिवार्य है। तो अधिक से अधिक लोग वैक्सीन को लगवाये तांकि खुद के साथ अपनो को और अपने आस- पास के लोगों को सुरक्षित रख सके। इस भयंकर महामारी की बढती चैन को तोड़ा जा सके। वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में हमारी मदद करती है।इसकी अनदेखी उचित नहीं। टीके से घबराएं नहीं, इसे जरूर लगवाएं। यह सदेंश भी दिया। पार्षद स्वाति बंसल जी इस महामारी से अपने क्षेत्रके लोगों के बचाव हेतु टीकाकरण, सेनिटाईजर,और साईं कालीन में फॉगिंग आदि सभी तरह का.विशेष ध्यान रखा जा रहा है।कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी बिमारी वार्ड 46 में पनपने न पाए। कोई भी क्षेत्रवासी किसी भी तरह की बिमारी सकी चपेट में न आए।