COVID-19 वैक्सीन के विकास को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कोरोना टास्क फोर्स की बैठक

मनोज कुमार राजौरिया :भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46 हजार से ज्यादा हो चुके हैं वहीं, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 से अधिक हो चुकी है। कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार नई रणनीति तैयार कर रही है, इसी क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन विकास पर टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में पीमए मोदी ने महामारी के वैक्सीन के विकास, दवाइयों, इलाज और टेस्टिंग की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है।
पीएमओ ने बताया कि भारतीय वैक्सीन कंपनियां COVID-19 महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन विकास अनुसंधान में इनोवेटर्स के रूप में सामने आई हैं। इस क्षेत्र में भारतीय शिक्षाविदों और स्टार्ट-अप्स ने भी अग्रणी भूमिका निभाई है। 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन अभी विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से कुछ का परीक्षण चल रहा है।