किसान अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

दिलीप कुमार इटावा: कांग्रेस पार्टी ने किसान कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। बोलते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा खेती किसानी में कांग्रेस सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियों के संरक्षण का प्रावधान किया था जिससे कि किसानों का पूंजीपतियों के हाथों शोषण नहीं हो जबकि मोदी सरकार किसानों को पूजी पतियों का गुलाम बना रही है ।
धरना प्रदर्शन में ग्राम पंचायत यासी नगर विकासखंड बसरेहर के मजदूरों मनरेगा के तहत सेंगर नदी चकरोड़ों पर 20 -20 दिन काम किया 6 महीने हो गए लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ सभी मजदूर धरना प्रदर्शन में आकर डीएम को भुगतान कराने के लिए ज्ञापन दिया।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे आलोक यादव अरुण यादव प्रशांत कुमार विष्णु कांत मिश्रा हंस मुखी संखवार आनंद कुमार वर्मा सरवर अली अनिल कुमार राजेंद्र सिंह रवि यादव सरवरी बेगम सुदेश कुमार सुशील कुमार अशोक कुमार रवि यादव रघुवीर सिंह चंद्र प्रताप जय राम विजय सिंह रविंद्र कुमार प्रेम सिंह रमेश चंद्र आदि मौजूद रहीं।