Agra News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का आँकलन करने के लिए किया गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता सुशील चंद्र । मोदी सरकार की दूसरी पारी के पहले एक वर्ष के कार्यकाल का आँकलन करने के लिए कांग्रेस की आगरा जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने अपने निज आवास पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य मुद्दा मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करना रहा।
श्रीमती दीक्षित ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 60 साल और मोदी सरकार के 6 सालों की अगर तुलना की जाय तो मोदी सरकार के 6 साल देश के लोगों के लिए बड़े ही कष्टकारी साबित हुए हैं।देश में प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं उनकी अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि मोदी जी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का राग अलापते रहते हैं।प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा माफिया सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरा लॉक डाउन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिसे कि बिना किसी पूर्व योजना के देश के लोगों पर जबरदस्ती थोप दिया गया ।सैकड़ों असहाय और गरीब इस लॉक डाउन की भेंट चढ़ गए।लाखों लोग बेरोजगार हो गए।बेरोजगारी भी ऐसी चरम सीमा पर है जहाँ एक इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाला युवा मनरेगा में मजदूरी करने को विवश है।मनोज दीक्षित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो उद्योग कांग्रेस की सरकारों में देश मे लगाए गए थे उन्हें मोदी सरकार ने बंद कर दिया जिससे इनमें काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए उन्होंने किसानों की समस्या पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता परेशान है उसे फसलों का बाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है सरकारी खरीद केंद्रों पर बिचौलिए सक्रिय हैं जो प्रति कुन्तल 50 से 100 रुपये किसानों से बसूलते हैं तब किसानों का अनाज बिक पाता है।किसानों से खरीदी गई फसल का सरकार का 72 घंटे में भुगतान करने का दावा भी खोखला है लोगों को 8-8 दिनों तक भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता है।लॉक डाउन में किसान बर्बाद हो गए हैं उनकी सब्जियां मंडियों में न बिक पाने से खेतों में ही सड़ रही हैं।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण शर्मा और पप्पी बोहरे ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा देश मे बनाई गई खाद्य सुरक्षा योजना से ही आज गरीबों को संकट के समय में खाने के लिए अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है लेकिन मनरेगा योजना में भी आज भ्रष्टाचार किया जा रहा है।हर्षित गर्ग ने कहा कि मोदी सरकार 20000 करोड़ का पैकेज देने की बात करती है ,मैं सरकार से पूछना चाहता हूँ कि वह 20000 करोड़ रुपया किस गरीब को दिया गया उन्होंने सरकार से प्रति गरीब मजदूर परिवार को 7500 रुपये प्रति माह देने की माँग की।संगोष्ठी में पप्पी बोहरे,हर्षित गर्ग,राजू विधौलिया, रामसिंह, शिववीर सिंह गुर्जर,विष्णुदत्त शर्मा,गुडडू जाटव,वी पी गुर्जर,राम कुशवाह, सोहनलाल आदि उपस्थित रहे।