Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज़ : थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के आदेशानुसार क्षेत्र में दवाओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ब्रहमपुरी के कुशल मार्ग दर्शन में आज थाना प्रभारी ब्रहमपुरी की टीम द्वारा थाना द्वारा चेकिंग के दौरान मुआवजा संख्या 0303/2021 धारा 274/275/276/419/420 भादवि व 18ए/27 औषधि एवं अधिनियम
अभियुक्त का नाम व पता – मोनू कुमार लोधी पुत्र स्व0 अशोक कुमार लोधी निवासी मकान नंबर 146 साईपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
बरामदगी का विवरण-
ULTRA CET गत्ते के प्रिन्टड बाक्स, जिसका वजन लगभग 4.900 किलोग्राम, ULTRA CET गोली के 1390 डिब्बे ( प्रत्येक मे 15 गोली की स्ट्रीप), DECA-DURABOLIN-50 के 22 इंजैक्शन, DISPOVAN 100 SINGLE USE SYRINGES के 20 डिब्बे जिनमें प्रत्येक डिब्बे में 100 सिरिंज, URIMAX D BATCH N0- GH00976, M/D SEP. /20 E/D AUG./22 MFD. BY CIPLA LTD. जिसका वजन 3.170 किलो ग्राम (फाईल), DISHA SURGICAL (P) LTD. जिसका वजन 1.410 किलोग्राम (फाईल), GAYATRI PHARMA MODINAGAR जिसका वजन 6.500 किलो ग्राम (फाईल), URIMAX D, MONOCEF-O-200 जिसका वजन लगभग 6.560 किलो ग्राम (फाईल), तीन पैकिंग रोल जिसका वजन लगभग 16.110 किलो ग्राम, 05 पैकिंग रोल जिसका वजन लगभग 23.240 किलो ग्राम, इंजैक्शन को पैक करने के काम में इस्तेमाल किया जाने वाले लकड़ी के दो डाईफ्रेम व एक मशीन, एक मोहर जिस पर DECA-DURAPOLIN 50 BATCH N0. G001965 MFG. DATE 04/20 EXP. DATE 01/24 Rs. 338.40 INCLUSIVE OF ALL TAXES DISPOSABLE SYRINGE B. No. 0604J11 MFG DATE FEB. 20 EXP. DATE JAN. 25. अंकित है।, प्लास्टिक के एक पारदर्शी डिब्बे में कांच के 100 एमप्यूल जिसमें एक तरल पदार्थ भरा है।, एक फोर्ड फिगो गाडी न0 DL 04 CAF-6415 प्रशासन के आदेशानुसार थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे हस एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स