Breaking Newsअन्य राज्यअपराधत्वरित टिप्पड़ीनई दिल्ली

यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बस हादसा, आठ की मौत

 

मनोज कुमार राजौरिया : पैदल घर जा रहे मजदूरों के साथ यूपी और बिहार में हादसा हो गया। इसमें आठ लोगों की जान चली गई। पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात करीब एक बजे हुआ। पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है। वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई।बस मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी बस।

पंजाब से पैदल लौट रहे थे मजदूर : 
बिहार में गोपालगंज जिले के रहने वाले कुछ मजदूर पंजाब से पैदल लौट रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। बताया जा रहा है कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से मेरठ मेडिकल के लिए भेजा गया। इनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। सिटी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने छह मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो मजदूरों से बातचीत हुई। उन्होंने रोडवेज बस से हादसा होना बताया है। फिलहाल रोडवेज बस हाथ नहीं आई है। इसे ट्रेस करने के लिए नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने रात में ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में चार घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर जा रही थी बस :
उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 30 जख्मी। मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी बस। महाराष्ट्र से आये  प्रवासियों को लेकर बस जा रही थी कटिहार। बरौनी की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को धक्का मारा। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स