भूपेंद्र सिंह। अपराधियों को सबक सिखाने वाली पुलिस पर भारी पड़ी भैंस, कोतवाली में जमकर मचाया उत्पात ।

बौखलाई भैंस ने पास में आये दारोग़ा को सींगों से उठा उठा कर पटका, दारोग़ा हुआ घायल, कोतवाली परिसर में दर्जनों वाहनों को भैंस ने तोड़ा, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर भैंस को पकड़ा, आखिर सवाल ये उठता है की भैंस कोतवाली में क्या फरियाद लेकर आई थी जिसे दरोगा को जीना अनसुना कर दिया और भैंस को गुस्सा आ गया अब सदर कोतवाली संभल पुलिस आखिर इस फरियादी भैंस के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी संभल सदर कोतवाली का मामला ।