Bihar News: ब्रह्माकुमारीज में रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
ब्रह्माकुमारीज ने बेतिया में रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान आयोजित

मोहन सिंह | स्थान: बेतिया/पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण के ओम शांति नगर, संत घाट स्थित प्रभु उपवन भवन में 23 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा रक्तदान शिविर सह रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों (जवानों) सहित अनेक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि मेयर गरिमा देवी सिकारिया, पुलिस अधीक्षक देवानंद राउत, जीएमसीएच अधीक्षिका डॉ. सुधा भारती, व्यवसायी अजय कुमार केशान और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी द्वारा किया गया।
ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने उपस्थित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सबके सहयोग से हमारी संस्था का 1 लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प पूरा हो रहा है। यह प्रयास समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करेगा।” उन्होंने बताया कि यह शिविर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और जीएमसीएच हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया है।
दीदी ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर भी जोर दिया और कहा कि रक्तदान से कमजोरी जैसी गलतफहमियां निराधार हैं। उन्होंने बताया कि संस्था 25 अगस्त को मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (विश्व बंधुत्व दिवस) के अवसर पर होटल रिद्धि सिद्धि में सुबह 9:30 बजे एक और रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है और लोगों से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की।
कार्यक्रम के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, ईश्वरीय सौगात और अल्पाहार प्रदान किया गया।