Breaking Newsबिहार

Bohar News-राजापाकर- विधायक प्रतिमा कुमारी ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना की बदतर स्थिति की जानकारी लिया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखा है. जिसने कहा है कि वैशाली जिला के मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजापाकर अंतर्गत तीन प्रखंड राजापाकर, सहदेव बुजुर्ग, और देसरी सम्मिलित है. इन प्रखंडों के सभी वार्डों में महादलित दलित समेत सभी बस्तियों मे नल जल योजना सही से संचालित नहीं हो रहा है।

Bohar News-Rajapakar-MLA Pratima Kumari inquired about the bad condition of the tap water scheme in Rajapakar assembly constituency

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से पेयजल की काफी समस्याएं सुनने को मिलती है. विभागीय कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ऐसा प्रतीत होता है कि वैशाली जिला के लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को जनता की समस्या से कुछ लेना देना नहीं है।

Bohar News-Rajapakar-MLA Pratima Kumari inquired about the bad condition of the tap water scheme in Rajapakar assembly constituency

मानव के सरोकार के कार्यों में कोई रुचि नहीं रखते हैं. लोकहित एवं जनहित में आगरह है कि मेरे क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में नल जल की समस्याओं को दूर करते हुए गरीबों को पेयजल उपलब्ध कराने की अग्रसर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स