बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर में सद्भावना दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर में आयोजित सद्भावना दिवस में प्राचार्य और प्रोफेसरों ने सामाजिक एकता व भाईचारे का दिया संदेश
संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/दयालपुर/वैशाली – बीएमडी महाविद्यालय, दयालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रवि रंजन कुमार ने किया।

उद्घाटन संबोधन
कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण प्रो. राजेंद्र चौरसिया ने किया। उन्होंने कहा कि जातीय, सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर बनी दूरियों को समाप्त करना होगा। व्यक्तिगत और जातीय अहंकार का त्याग किए बिना सद्भावना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग भाई-बहन की तरह हैं और एक-दूसरे की मदद से ही देश प्रगति करेगा।
प्राचार्य का संदेश
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत विविधता से परिपूर्ण देश है। हमें अपने धर्म के साथ-साथ दूसरों के धर्म का भी सम्मान करना चाहिए। यदि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हर प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि एकजुटता और सद्भावना से भारत पुनः “सोने की चिड़िया” बन सकता है।
छात्रों की भागीदारी
कार्यक्रम में छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी राय रखी। सचिन कुमार, निशांत कुमार, रोशनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, मेघा राय, मुस्कान कुमारी, आरुषि कुमारी और मनीषा कुमारी ने सद्भावना और सामाजिक एकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
समापन
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जितेंद्र कुमार ने किया।




