Blhar. News चाकू मारकर युवक को किया घायल

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया सोमवार की रात्रि करीब 8:30 बजे काली बाग ओपी क्षेत्र के मिसकार टोली स्थित इमामबाड़ा के पास उसी मुहल्ले के एक जमीन कारोबारी मोहम्मद मोहर्रम पिता स्वर्गीय सनृउवर मियां को चाकू से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया जख्मी युवक को इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी गंभीर स्थिति में इलाज की जा रही है। घायल मोहम्मद मोहर्रम के अनुसार चाकू मारने वाले इसी मुहल्ले के चार-पांच युवक बताए गए हैं और चाकूबाजी का कारन कथित रूप से 50,000 रुपया रंगदारी की मांग बताई जाती है। कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी ।.