Breaking Newsबिहार
Vaishali News : मशरक मे भाजपा ने निकाला ममता बनर्जी का अर्थी जूलूस,फुंका पुतला

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार : मशरक(सारण)भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उपर पश्चिम बंगाल मे टीएमसी कार्यकर्ता ओ द्बारा किए ग्ए हमले व पथराव के विरोध मे ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।मशरक दक्षिण मंडल भाजपा के तत्वावधान मे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अर्थी जुलूस निकाल मशरक बाजार मे भ्रमण करते हूए महाबीर मंदिर के पास एस्एच90 एवं73मोड़ पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया।
जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं मे बीरबल प्रसाद भाजपा के दक्षिण मंडल के प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिह, मंटु रजनीश पाण्डेय ,रामाधार सिह,जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगो ने राष्ट्रपति शासन के लिए मांग कर रहे थे ।