संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत गौनाहा प्रखंड अंतर्गत दोमाठ घाट पर करोड़ों रुपए की लागत से बने पूल को बचाने हेतु जो गाईड बांध बना हुआ है उसका करीब 20 फीट बांध पन्डई नदी में आई बाढ़ के कारण कट गया है। जिससे सड़क, पुल व रेलवे पुल पर खतरा बढ़ गया है। विदित हो कि मिट्टी व बोल्डर से सड़क पुल को बचाने हेतु करीब 100 फीट गाईड बांध बना हुआ था, परंतु इस वर्ष लगातार हो रही बारिश से तेज गति से गाईड बांध कटने लगा है ।उक्त बांध करीब 20 फीट से अधिक कत चुका है ।

बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ अमित कुमार द्वारा गाइड बांध के कटाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। ग्रामीण वैद्यनाथ यादव, अनवारुल हक रामजी राम, चंदेश्वर यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शशि भूषण श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा ,जितेंद्र प्रसाद आदि बताते हैं कि दोमाठ, जमुनिया,धमौरा, धनौजी व बजड़ा पंचायत को यह पुल प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता है। अगर सड़क पुल से रेलवे पुल तक गाइड बांध मिट्टी व बोल्डर से नहीं बनाया गया तो नदी में आई बाढ़ सड़क पुल व रेल पुल को क्षति पहुंचा सकती है। साथ ही चार दशक पूर्व जहां नदी बहती थी उस जगह जा सकती है, जिससे गौनाहा, तुरहा टोली बाजार, थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित अस्पताल को भी बुरी तरह प्रभावित कर देगी ।ग्रामीणों का कहना है कि इसी पुल से सीमा सड़क भी गुजरती है ।लगातार हो रही बारिश से दोमाठ घाट से गौनाहा रेलवे ढाला में उक्त सड़क जगह-जगह धंस गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।.