Bihsr News-जिला पदाधिकारी ने की आपूर्ति संबंधी टास्क फोर्स की बैठक

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर,29 जून।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा दिनांक 29 जून 2024 को आपूर्ति संबंधी टास्क फोर्स की बैठक की गई ,जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला प्रबंधक, खाद्य निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से खाद्यान्नों के उठाव एवं वितरण की समीक्षा की क्रम में जिले में जून माह का कुल उठाव 94% एवं वितरण 80% पाया गया।
पूर्व में बनाए गए फूड कैलेंडर के अनुसार जिला प्रबंधक, खाद्य निगम वैशाली, सहायक गोदाम प्रबंधक तथा सभी परिवहन अभिकर्ता को निश्चित रूप से प्रत्येक माह की 15 तारीख को शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव तथा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह की 20 तारीख तक शत प्रतिशत वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया।
खाद्यान्न की तौल तथा लीकेज की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी एसडीओ गोदाम से पंचायत के लिए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास खाद्यान्न पहुंचाने हेतु अलग से दंडाधिकारी डिप्यूट करते हुए सुचारू रूप से पहुंच करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा प्रवासी श्रमिक का राशन कार्ड निर्गमन, राशन कार्ड में लाभुकों की आधार सीडिंग तथा एक केवाईसी भी शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।