Breaking Newsबिहार

Bihar News:-बिदुपुर।धोबौली दरबार में आयोजित अड़तालीस घंटा अष्टयाम यज्ञ को लेकर हजारों लोगों ने बैण्ड बाजा के साथ निकाली कलशयात्रा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने बताया कि पौराणिक शिव मन्दिर धोबौली ब्रह्म स्थान का जीर्णोद्धार किया गया है।

 

BiharNews Website launched in Bettiah Police

 मुख्य यज्ञमान समरजीत सिंह,आचार्य पिंटु झा के वैदिक विधि मंत्रोच्चारण के साथ शिव मंदिर जीर्णोद्धार गृह प्रवेश एवं रुद्राभिषेक के उपरांत अड़तालीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ प्रारम्भ होगा।यज्ञ की पुर्णाहुती ग्यारह अप्रैल को होगी तथा रात्रि में शिव विवाह कीर्तन तथा बारह अप्रैल को जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यज्ञ के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने स्थानीय चेचर घाट से पंडित उदयकान्त झा के मंत्रोच्चारण एवं संकल्प के साथ मिट्टी के कलश में गंगा जल लेकर कलशयात्रा करीब नौ किलोमीटर की दूरी तय कर धोबौली दरबार पहुंची एवं रात्रि में सुन्दर काण्ड का पाठ किया।

BiharNews Website launched in Bettiah Police

 

इस अवसर पर विकास कुमार,करण कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह,सरोज सिंह, संदीप कुमार,अवध किशोर सिंह, लल्लू सिंह, सियाराम सिंह, सत्येंद्र सिंह,जनेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजय सिंह,बच्चा सिंह,इन्द्रजीत सिंह, प्रियांशु प्रिया, सलोनी प्रिया, शिव कुमार,छबिला सिंह,संजीत सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स