Breaking Newsबिहार: बेतिया
BiharNews जिले का टॉप 10 और ₹20000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला के टॉप 10 और 20000 रुपए का इनामी अपराधी को बैरिया पुलिस ने दर्द पहुंचा है। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था।

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि
बैरिया थाना कांड 253/24 (हत्या) के नामजद अभियुक्त एवं जिला के टॉप-10 और 20,000 रूपया का इनामी अभियुक्त संजय यादव पे० रामभू यादव सा० बरगछिया थाना बैरिया, जिला प० चम्पारण बेतिया को थानाध्यक्ष बैरिया एवं उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।



