Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प.चंपारण जिला के स्थापना में तिवारी जी की अहम भूमिका

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

प.चंपारण जिले के पत्रकारिता के भिष्म पितामह कहे जानेवाले उपेंद्र नाथ तिवारी की प.चंपारण जिला के गठन में अहम भूमिका रही है। उन्होंने जीवन पर्यंत किसी केसामने झुकने का नाम नही लिया।

BiharNews Tiwari ji played an important role in the establishment of West Champaran district

उक्त बातें सोमवार को समाहरणालय सुचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र नाथ तिवारी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपना उदगार प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कही। श्रद्धांजलि सभा में जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन प्रसाद सिंह ने की। जबकि संचालन मधुकर मिश्र ने किया।वहीं आगत पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापन अवध किशोर तिवारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने दुर्गा बाग से के आर स्कूल तक जानेवाले पथ का नामकरण तिवारी जी के नाम पर करने की मांग दुहरायी। औरवक्ताओं ने जनसंपर्क कार्यालय केसभागार में जिले वरिष्ठ पत्रकारों जिनका निधन हो गया है उनका तस्वीर लगाने की भी मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभय मोहन झा ने उपेंद्र नाथ तिवारी के पत्रकारिता और समाजसेवा में किये गये योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। सुनील दत द्विवेदी ने उनके जीवन और उनके कार्यों को याद किया। उनके साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता के सिद्धांतों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्व तिवारी जी ने अपने पत्रकारिता जीवन में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षपता का साथ दिया। उनके लेखनी ने न केवल समाज की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि उन पर कार्रवाई करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

BiharNews Tiwari ji played an important role in the establishment of West Champaran district कार्यक्रम को सुनील आनंद, मनोज कुमार राव, अमिताभ रंजन, गणेश वर्मा, सत्येंद्र पाठक, डा. अमानुल हक ने भी संबोधित किया। मौके पर शशि कुमार मिश्र, श्रीनिवास गौतम, सत्येंद्र नारायण शर्मा, करुणेश केशव, राजीव राव, आशीष कुमार, रमेंद्र गौतम, मणिकांत, आलोक अगस्टीन, मनीष कुमार पोद्दार, संजय पांडेय,एहेतसामुल हक पुट्टू, गौरव वर्मा,राजीव राव, मनोज कुमार, प्रभाष सक्सेना किशोर कुमार, संजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स