Bihar News बहुत जल्द दूर होगी छावनी-राज ड्योढ़ी रोड की बदहाली:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
हल्की बरसात में भी छावनी राज ड्योढी रोड में
जल जमाव हो जाने को लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया बुधवार को दल बल सहित मौके पर पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दूर इस छावनी-राज ड्योढ़ी रोड की बदहाली दूर हो जाएगी।
श्रीमती सिकारिया ने कहा कि जिला योजना से बनी सड़क और बिना अतिक्रमण हटाए नाला का अधूरा निर्माण करा देने के कारण लाखों खर्च हो जाने के बावजूद आपेक्षित जल निकासी बाधित है। इसको दुरुस्त करने के लिए उन्होंने नाले की वॉल में बने होल को खोलने की कार्रवाई की शुरुआत भी अपनी उपस्थिति में करवाया। इसके साथ नगर निगम के निरीक्षक मोहम्मद तबरेज को कहा कि जल निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर स्लैब को हटाकर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वही महापौर ने कहा कि ऐसी मुख्य सड़क पर अभी के समय में जल ग्रहण क्षेत्र की मरम्मती कर पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने सड़क पर आवागमन की रफ्तार के कुछ कम होने पर गड्ढों और लो लैंड की फिलिंग कर के इस सड़क को मोटरेबल बनाने का आदेश दिया। इसके साथ स्थानीय लोगों से कहा कि इस नाले को सिवरेज वाले नाले के पुल तक पहुंचाए बिना समस्या सही से निदान नहीं हो पाएगा।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने सड़क और नाले को अतिक्रमण मुक्त करने आम जनता से सहयोग करने की अपील की।