BiharNews योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव बरामद,

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत बेखौफ हत्याओं का सिलसिला जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मई 25 को योगापट्टी थाना के बलुआ मूरत राय वार्ड नंबर- 8 निवासी बबलू कुमार पिता शंभू ठाकुर की सरेह में बरामद की गई। जिसकी अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर सो को फेंक दिया था। सूचना पाकर घटना स्थल पर बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन एवं सीडीपीओ- 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भेज दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ- 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले का उद्वेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। बताते चलें कि उसी दिन कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर रामपुरवा ग्राम में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। इसके दो दिन पूर्व गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विभाग में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।