Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेतिया से है जहां खड़ी ट्रक में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
बता दे कि आज 4 अप्रैल संध्या 7 बजे बेतिया नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के समीप खड़ी ट्रक में भीषण आग लग गई आग के लपेटे देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।

BiharNews The biggest news of the moment is from Bettiah where a huge fire broke out in a parked truck while cooking food, property worth lakhs burnt to ashes मौके पर तीन-तीन अग्निशमन की गाड़ी पहुंचीऔर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अग्निशमन के पदाधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हम लोगों को दी गई थी महज 2 मिनट के भीतr में ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं उसके बाद आग पर काबू पाली गई है, उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक के द्वारा ट्रक के भीतर खाना बनाया जा रहा था इस दौरान यह आग लगी है।BiharNews The biggest news of the moment is from Bettiah where a huge fire broke out in a parked truck while cooking food, property worth lakhs burnt to ashes

मां अपूर्ण ट्रांसपोर्ट का यह ट्रक बताया जा रहा है जिसमें ट्रांसपोर्ट का समान लाया गया था उसके बाद चालक के द्वारा सड़क किनारे tadak को खड़ी कर खाना बना रहा था इस दौरान ट्रैक में आग लग गई जिसमें लाखों की संपति जल कर खाक हो गई है सूचना पर पहुंची नगर थाना के पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स