Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews साझी शहादत – साझी विरासत का लिया संकल्प- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

संवाददाता मोहन सिंह

 

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

10 मई 1857 आजादी की पहली लड़ाई का पहला दिन है। इस दिवस पर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त बैनर से बेतिया कलेकट्रेट के समक्ष कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व कर रहे थे ।

BiharNews Shared martyrdom – pledged to share heritage – Virendra Prasad Guptaअमेरिका के सामने घुटने टेकना बंद करो, किसानों को गुलाम बनाने वाला कृषि विपणन प्रस्ताव वापस लो, साम्राज्यवाद को शिकस्त दो- सीमा पर चौकसी मजबूत करो, आतंक- उन्माद व दमन के खिलाफ- शांति, सौहार्द और लोकतंत्र के लिए साझी शहादत- साझी विरासत की परम्परा को बुलंद करो आदी नारा लगाते हुए यह मार्च जिला समाहरणालय गेट पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हालिया घटनाक्रम से यह स्पष्ट हुआ है कि मोदी सरकार अमेरिका के समक्ष पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है। प्रवासी भारतीयों के साथ हुए अपमान और अमेरिकी टैरिफ नीति पर सरकार की चुप्पी उसकी कथित राष्ट्रभक्ति की पोल खोलती है। जब देश अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, तब भी इनकी भूमिका साम्राज्यवाद परस्ती की थी और आज जब अमेरिकी साम्राज्यवाद से लड़ने का मौका आया है, इनका घुटनाटेकू चरित्र सामने है। जबकि इसके विपरीत कम्युनिस्टों की भूमिका हमेशा से साम्राज्यवाद विरोध का रहा है। इस संदर्भ में हमें भाजपा के छद्म राष्ट्रवाद के बरक्स स्वाभिमान और संप्रभुता आधारित राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद करना होगा। आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक और युद्ध हरगिज़ नहीं चाहिए, इसकी जगह परस्पर तनाव कम करने के लिए दोनों देश की जनता को अपनीं सरकार पर दबाव बनना चाहिए.अमन के लिए कुटनीतिक वर्ता की ओर बढना चाहिए।
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि हिन्दूस्तान की आजादी का संघर्ष साझी शहादत- साझी विरासत का इतिहास है। मोदी सरकार अमेरिका के सामने घुटने टेक दिया है ‌और उनके और कॉरपोरेट घरानों के लूट के लिए किसानों को गुलाम बनाने वाला कृषि विपणन प्रस्ताव लाया है। जो किसान विरोधी है सरकार उसे सरकार वापस ले । उन्होंने कहा जनता को हर तरह के आतंक, घृणा और दमन के विरुद्ध संगठित होने और शांति, सौहार्द एवं लोकतंत्र के लिए के लिए आवाज बुलन्द करने का आह्वान किया।

BiharNews Shared martyrdom – pledged to share heritage – Virendra Prasad Gupta

किसान महासभा के बिनोद यादव ने कहा भारत- हम पाकिस्तान की सरकार से कहना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान में आतंकी कैम्पों को बंद करे, साथ ही पाकिस्तान की जनता से भी आतंक और युद्ध के खिलाफ आवाज उठाने अपील किया। भारत सरकार भी युद्ध के विरुद्ध शांति के दिशा में आगे बढ़े।इनके अलावा विरेन्द्र शर्मा, संतोष साह, योगेन्द्र यादव, दिनेश गुप्ता, संजय राम, सुजायत अंसारी, जयी लाल दास, कृष्ण यादव, अभिषेक यादव, मंटू राम, बसंत राम, सीताराम, कपिल राम, महावीर राम, शिव धारी दास, जितेंद्र राम, प्रदीप साह, छोटेलाल साह, सुरेन्द्र साह, अखिलेश प्रसाद, हसनैन मियां, इजहार अंसारी, मंजूर आलम, मो जाहिर, जहांगीर अंसारी आदि लोगों ने भी अपनी बातों को रखा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स