Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा कराएं उपलब्ध : जिला पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (एमभीयू), कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण (लम्पी स्कीन डिजिज), बधियाकरण आदि की समीक्षा की गयी।BiharNews पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा कराएं उपलब्ध : जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति रहे, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समय पर पशुपालकों को मिलना चाहिए।

उन्होंने पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराएं। पशु चिकित्सालयों के भवनों के जीर्णोद्धार हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारी विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यो को निष्ठापूर्वक करें ताकि पशुपालकों के पशुओं को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखण्डों में संचालित मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के कार्यो का पर्यवेक्षण प्रखण्ड स्तरीय भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कराएं। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई निर्धारित रूटचार्ट को फॉलो करें। पशुपालकों को लाभान्वित करने के उपरांत राशि की उगाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय जांच दल का गठन कर जिले के सभी पशु चिकित्सालयों की जांच करायी जायेगी।BiharNews पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा कराएं उपलब्ध : जिला पदाधिकारी

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ0 राम चन्द्र कुमार रवि, सहित सभी पशु चिकित्सक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स