Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बेतिया शहीद पार्क में किया प्रतिवाद सभा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर चले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बेतिया शहीद पार्क में प्रतिवाद सभा किया गया जिसमें महागठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत किया और कहा की वक्फ संशोधन विधेयक बाबा साहब के संविधान पर हमला है।

BiharNews Protest meeting held in Bettiah Shaheed Park against the Waqf Amendment Bill
शहीद पार्क में प्रतिवाद सभा करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा की आज इस देश के लिए काला दिन है जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण को लेकर इस बिल को पेश कर रही है हमारी पार्टी भाकपा-माले इस बिल के खिलाफ है और सड़क से लेकर सदन तक हमारी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है ।
आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी इस बिल के सहारे कई निशाने लग रही है एक तो उनके पास चुनाव में जाने के लिए एजेंडा नहीं है वहीं यह अपने उसी पुराने नफरत के ऎजेडा ध्रुवीकरण के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं और बिहार को कब्जा करने की नीयत से नीतीश कुमार जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी ठिकाने लगाना चाहते हैं भाजपा जानती है कि उन्हें मुसलमान का वोट नहीं मिलता लेकिन सहयोगियों को मुसलमान का वोट मिलता है इसलिए भाजपा इस बिल को बिल्कुल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लेकर आई है हमारी पार्टी शुरू से ही इस बिल का खिलाफत कर रही है और हम आगे भी इस बिल का खिलाफत करेंगे ।

इंसाफ मंच के जिला नेता सलामत अंसारी ने कहा की यह बिल आज मुसलमान के वक्फ के खिलाफ आया है कल यह सिख इसाई और हिंदुओं के हिंदुओं के मठ मंदिरों के खिलाफ भी आएगा भारतीय जनता पार्टी इन तमाम जमीनों को बड़े पूंजी पतियों को सौंपना की तैयारी कर रही है इसलिए इस बिल का जमकर विरोध होगा ।
राजद नेता सादिक खान ने कहा की मुंबई के मुकेश अंबानी के बंगले को बचाने के लिए मोदी सरकार ने इस बिल को लाया क्योंकि मुकेश अंबानी कोर्ट में केस को हार चुके है।
एनसीपी शरद गुट जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा की वक्फ संशोधन विधेयक इस देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर हमला है देश के संविधान में देश के नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी दी है और मोदी सरकार इन तमाम संस्थाओं में अपना दखल देना चाहते हैं।

BiharNews Protest meeting held in Bettiah Shaheed Park against the Waqf Amendment Bill
भाकपा माले नेता अखलाक के कहा की भाजपा इन प्रयासों के जरिए देश के दलित पिछड़ा के साथ अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है भारतीय जनता पार्टी इस देश को संविधान से नहीं बल्कि मनुस्मृति के सहारे इस मुल्क को चलाना चाहते हैं इसलिए सभी विपक्षी सांसदों के सवालों को दरकिनार करते हुए यह बिल पेश किया जा रहा है इनके अलावा असरारुल हक,आफताब अहमद,शेख मुस्ताक,शानू आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स