Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 57 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो जप्त

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बोलेरो गाड़ी में रखा 57.880 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

BiharNews One smuggler arrested with 57 kg ganja, Bolero seized

उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया किपुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया के आदेशानुसार पूरे जिले में तीन दिवसीय समकालीन अभियान का आयोजन किया गया है।इसी क्रम में कल दिनांक 17 माय मई 25 को मानवीय आसूचना पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर खम्हिया गांव के सेमरवारी पुल के पास से एक बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR09H0761 से ले जाते हुए 57.880 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चालक भागने में सफल रहा है।BiharNews One smuggler arrested with 57 kg ganja, Bolero seized

इस संबंध में इनरवा थाना कांड संख्या 65/ 2025 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी
1. धर्मराज कुमार पिता स्वर्गीय हरि पासवान ग्राम सकरौल थाना इनरवा जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया
बरामदगी
1. गंजा(मादक पदार्थ) 57.880 किलोग्राम
2. एक बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR09H0761

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स