संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब नगर निगम के सभी 46 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और प्रबंधन का कार्य अब आउट सोर्सिंग एजेंसी करेगी। चयनित एजेंसी को कचरा कलेक्शन के बाद सुखा और गिला कचरा अलग अलग करने के अलावें उसका परिवहन और निष्पादन करते हुए संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का कार्य मानक गुणवत्ता के साथ करना होगा।इसका पूरा विवरण और शर्तों को साझा करते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में निविदा जारी कर दी गई है। जिसके लिए मानक योग्यता के आधार पर सक्षम आउट सोर्सिंग एजेंसियों को 10 मार्च तक टेंडर बीड डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की गई है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इच्छुक बीडर आगामी 12 मार्च तक नगर आयुक्त के साथ प्री बीड मीटिंग कर के निविदा प्रक्रिया और संबंधित मानक सेवा गुणवत्ता और शर्तों को समझ सकेंगे। महापौर ने बताया कि इसके बाद 17 मार्च को अपराह्न 5 बजे तक ई. टेंडरिंग विधि से आवेदन अपलोड करने की तिथि निर्धारित की गई है। चयनित संस्थान/एजेंसी को संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में उत्तम साफ सफाई कार्य करने के अलावा नगर निगम के अन्यान्य गति विधियों और कार्यों को संचालित करने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम मानव बल की ऑन डिमांड उपलब्ध कराना होगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आवेदक संस्थान/एजेंसियों के लिए अन्यान्य शर्तों के साथ एक बड़ी शर्त यह भी है कि प्रदाता कंपनी या संस्थानों के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र सेवा सक्षम प्राधिकार के स्तर से क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाण पत्र अपलोड और प्रस्तुत भी करना होगा।
महापौर ने बताया कि यह प्रमाण पत्र कंपनियों और संगठनों के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्रमाणित करता है।