Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews नाबालिग स्कूली छात्र का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। प्राप्त सूत्रों के अनुसार
टीसी लेने की बात कह घर से निकला नाबालिग का अपहरण कर 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है।अपहृत नाबालिग की पहचान इम्तेयाज अली (15)के रूप में हुई है।घटना शनिवार की सुबह 9:30 बजे की है। फिरौती नही देने पर अपराधियो ने जान मारने की धमकी दी है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जांच पड़ताल किया और पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।BiharNews Minor school student kidnapped and demanded ransom of ten lakhs

घटना के बाद से नाबालिग का पूरा परिवार दहशत में है।मामले में नाबालिग की मां मलदहिया पोखरिया वार्ड 14 निवासी मिसरून खातून ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है।आवेदन में उसने बताया है कि उसका नाबालिग पुत्र शनिवार की सुबह 9:30 बजे घर से गांव में निकला था।10:30 बजे फोन करने पर उसने बताया कि वह मटियरिया स्कूल में टीसी का पता करने आया है।बाद में करीब 2:30 बजे उसी के मोबाइल से मैसेज आया कि तुम्हारा लड़का मेरे पास है। जल्द ही दस लाख रुपए का इंतजाम करो,नही तो तुम्हारे लड़के को जान से मार दिया जाएगा।अगर किसी को बताई तो जान से मार दिया जाएगा।ज्यादा होधियारी करोगी तो बेटा को अंतिम बार देखोगी।आवेदन में उसने बताया है कि किसी अज्ञात द्वारा उसके पुत्र का अपहरण कर दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है।

BiharNews Minor school student kidnapped and demanded ransom of ten lakhs

प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। शीघ्र ही नाबालिग को बरामद कर मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स