Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित रूप में होगा जीर्णोद्धार:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा। 1.40 करोड़ की लागत वाली नगर निगम की इस योजना की निविदा शीघ्र जारी करने की पहल नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के स्तर पर तेज हो गई है।

BiharNews Maharani Janaki Kunwar Nagar Bhawan, which has been in a dilapidated condition for years, will be renovated in an air-conditioned form: Garima

महापौर ने बताया कि वर्षों से नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों के स्तर से उठती रही नगर भवन की बदहाली दूर करने की होती रही मांग के आधार पर महारानी जानकी कुंवर नगर भवन के नवनिर्माण के बाबत महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कुल 1.40 करोड़ की यह योजना पूरी होने के बाद बहुत मामूली सरकारी शुल्क देने पर आम जनता को एयरकंडिशन टाउन हॉल नगर निगम एवं जिले के गरीब और सामान्य लोगों को आवंटित किया जा सकेगा।

BiharNews Maharani Janaki Kunwar Nagar Bhawan, which has been in a dilapidated condition for years, will be renovated in an air-conditioned form: Garima

महापौर ने बताया कि स्वीकृत योजना के अनुसार पूरा नगर भवन वातानुलित बन जाने के साथ इस पूरी बिल्डिंग की उच्च गुणवत्ता के साथ रिपेयरिंग की जाएगी। वही फाल्स सीलिंग लगाने के साथ पुराना डैमेज एसबेस्टस हटाकर नया एसबेस्टस लगाया जाएगा। इसके साथ ही सभी चौखट दरवाजा नया लगाने के साथ आकर्षक स्वरूप में नए फ्लोरिंग अर्थात फर्श का भी निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स