Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews बारात में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन घायल, महिला सहित दो लोग गंभीर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बारात में डीजे बजाने को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बरतियों के साथ की गई मारपीट में आधा दर्जन लोगों की घायल होने की खबर है, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आने की खबर है।

BiharNews Half a dozen injured in a dispute over playing DJ in a wedding procession, two people including a woman are seriousसूचना पाकर घटनास्थल पर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन व सीडीपीओ नरकटियागंज तथा कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति सामान्य बताई गई है।

BiharNews Half a dozen injured in a dispute over playing DJ in a wedding procession, two people including a woman are serious
बेतिया पुलिस द्वारा जारी बीजेपी के अनुसार

6 मार्च 25 को सायं करीब 7:00 बजे भंगहा थाना अंतर्गत ग्राम धूमाटांड में बारात में डी.जे.बाजा बजाने को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मारपीट की घटना घटी है।इस घटना के संबंध में संजीत दास के लिखित आवेदन के आधार पर समीर अंसारी एवं अन्य के विरुद्ध भंगहा थाना कांड सं.28/25अंकित कर छापामारी कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

गिरफ्तारी
1.समीर अंसारी पिता मुजाहिदीन अंसारी
2.चोकट मियां पिता स्वर्गीय शेख हनीफ
दोनों सा.धूमाटांड थाना भंगहा जिला पश्चिम चंपारण बेतिया

आमजन से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशाशन का सहयोग करें। बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स