Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मोतिहारी में चंपारण गौरव सम्मान से डॉ. घनश्याम हुए सम्मनित

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
मोतिहारी के बापू सभागार में चम्पारण गौरव सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें बेतिया के युवा होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. घनश्याम सम्मानित किए गए। लायराना मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड व पांडे वाटिका के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में जिले के चिकित्सा, पत्रकारिता, कला, वकालत, शिक्षाविद, किसान, छात्र को सम्मानित किया गया।

BiharNews Dr. Ghanshyam was honored with Champaran Gaurav Samman in Motihari

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चम्पारण पुलिस क्षेत्र के आरक्षी उप महानिरीक्षक हरिकिशोर राय ने बेतिया के युवा होमियोपैथिक चिकित्सक को उनकी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबकि कार्यक्रम के प्रबंध निदेशक राजू पांडे ने कम उम्र में उनकी उपलब्धियों को लेकर हौसला अफजाई की।BiharNews Dr. Ghanshyam was honored with Champaran Gaurav Samman in Motihari

गौरतलब है कि डॉ. घनश्याम अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि प्रखंड के कनछेदवा में पिछले कई वर्षों से हर रविवार को सेवा देते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स