BiharNews जिला पदाधिकारी ने 103 भूमिहीनों को प्रदान किया बासगीत पर्चा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण। अभियान बसेरा-2 अंर्तगत अनुमंडल कार्यालय बेतिया सदर में आज पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय के द्वारा बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के 103 भूमिहीनों को वास हेतु भूमि आवंटन से संबंधित पर्चा वितरण किया गया। सभी लाभुकों को भूमि आवंटन के पर्चा के साथ ही लगान रसीद संलग्न करके हस्तगत कराया गया।
पर्चा वितरण कार्यक्रम में चनपटिया अंचल के 18, योगापट्टी अंचल के 34, मझौलिया अंचल के 17, बैरिया अंचल के 19 एवं नौतन अंचल के 15 भूमिहीनों को वास हेतु भूमि आवंटन से संबंधित पर्चा प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उपस्थित भूमिहीन परिवारों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग किसी न किसी वजह से भूमिहीन हैं, लाचार हैं, खुद जमीन खरीद नहीं सकते उन्हें कम से कम 3 डिसमील जमीन देने का प्रावधान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध होने के बाद अब घर बनाने के लिए अहर्ता के अनुसार राशि भी मुहैया कराई जाएगी। विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाकर उन्हें अपना घर बनाने में जिला प्रशासन मदद करेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में गरीब भूमिहीनों लोगों के पास ज़मीन नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। भूमि मिलने के बाद उन्हें इनका लाभ मिलेगा और अपने परिवार के साथ अपने घर में रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले जो कठिनाइयां थी उसे लगातार प्रयास कर दूर कर लिया गया है। अब पर्चा में लाभुक का फोटो, खाता, खेसरा, रकबा, चौहद्दी सब लिखा है। साथ ही उस भूमि की जमाबन्दी भी लाभुक के नाम पर सृजित कर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, सादिक अख्तर सहित बेतिया अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।