Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews बेतिया पुलिस जिला में अपराध गोष्ठी का आयोजन, कई आवश्यक निर्देश जारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

6 मार्च 25 को अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस सभागार, बेतिया में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ० शौर्य सुमन (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम)/ पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) / पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

BiharNews Crime seminar organized in Bettiah Police District, many necessary instructions issued अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया एवं रात्रि गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत् वाहन जॉच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिला में वाहन चोरी के मामलों में उदभेदन जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जिला के सभी थानाध्यक्षो को शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अभियान को तेज करने, सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलास प्रोसीडिंग, माननीय प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन को त्वरित गति से जाँच करने का निर्देश दिया गया।

BiharNews Crime seminar organized in Bettiah Police District, many necessary instructions issuedजिला में विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों जिनका वारंट निर्गत है उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सख्त आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों को यह भी आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आमजनों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स