संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
नगर के ऐतिहासिक शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की जारी योजना का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर का यह शहीद स्मारक पूरे जिला के लिए ऐतिहासिक धरोहर है।इसकी बदहाली को लेकर नगर निगम बोर्ड के द्वारा इसके जीर्णोद्धार हेतु प्रतिमाओं के ऊपर लाइटिंग युक्त शेड बनाने, क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मूल स्वरूप में मरम्मती, ग्रिलिंग और पेटिंग की अविलंब योजना को चालू नवंबर माह में ही अचूक रूप से पूरा करने का आदेश महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा अभियंता को दिया गया। उन्होंने कहा कि चालू माह के अंत तक में ही इस महत्वपूर्ण योजना को पूरा करना अनिवार्य है। इस क्रम में महापौर ने कहा कि शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण जैसी महत्वपूर्ण योजना में गुणवत्तापूर्ण तरीके पूरा करने का आदेश दिया।

इस क्रम में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि योजना के लिए जारी कार्यादेश में निर्धारित समयसीमा पूरी हो जाने के बावजूद कार्य अधूरा रह जाना गंभीर बात है अगर चालू महीने में ही इस योजना को पूरा नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेदारी तय कर के कार्रवाई की जाएगी।