संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत में कैनाल में अज्ञात युवक का शव मिलने से इस इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार13 फरवरी 25 सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत में कैनाल में सेमरा परसा पुल के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान नहीं की जा सकती है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। बेतिया पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 13 फरवरी 25 को सिरसिया थाना अंतर्गत तिरहुत मेन कैनाल सेमरा परसा पुल के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा तत्काल उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं एफएसएल / डॉग स्क्वाड एवं दीयू की टीम को अज्ञात शव की पहचान करने एवं मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा गया ।