संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट की अनेक आपत्तियों का वर्षों बाद भी निराकरण नहीं हो पाने पर प्रायः सभी सदस्यगण द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

वही सदस्यगण के द्वारा एक योग्य सीए नियुक्त कर के चालू वर्ष 2025 में ही ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित एक एक आपत्तियों का निराकरण प्रथमिकता के साथ कराने का प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए जरूरी कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। वही नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में खराब एलईडी और हाई मास्ट लाइटों को बदलवा कर प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इनके साथ ही अन्य विषय के रूप में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इसकी जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि सड़क की पैमाईश रिपोर्ट के आधार पर ही नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा जारी सिवरेज नाला और पीसीसी सड़कों के निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर जैसे तैसे एक नाला निर्माण कराने वीडियो वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में वह योजना “बुडको” के द्वारा कार्यान्वित किया जाना पाया गया है।

महापौर ने कहा कि इसके बावजूद उक्त निर्माण हमारे नगर निगम क्षेत्र का बताए जाने को लेकर समिति की अगली बैठक में इसकी एक जांच रिपोर्ट की प्रस्तुत करने का अनुरोध उपनगर आयुक्त से किया गया है।