Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews यात्रियों से भरी टेंपो में खड़ी ट्राली में मारी भीषण टक्कर ,चार की मौत,एक घायल

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी कंपार्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो सड़क के किनारे खड़े ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी,जिससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जिसमें टेंपो चालक अमीन महतो भी शामिल है।

BiharNews A tempo full of passengers collided with a parked trolley, four dead, one injured
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भेडिहारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हर्नाटांड़ से इलाज के उपरांत अपने घर वापस लौट रहे थे,तभी भेडिहारी कंपार्ट के निकट घटना घटित हुई। सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को उपचार के लिए वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।

BiharNews A tempo full of passengers collided with a parked trolley, four dead, one injured

 

जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।इस घटना में प्रियंका देवी पति राकेश कुशवाहा ,अमीन महतो थारू टोला निवासी टेंपो चालक,रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु 7 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई ।जबकि जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।जिन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स