Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews बैरिया गंडक दियारा से 3 मोटरसाइकिल सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।

BiharNews A huge amount of foreign liquor along with 3 motorcycles recovered from Bairia Gandak Diara

पुलिस सूत्रों के अनुसार बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन की निर्देश पर मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहा है विशेष अभियान के तहत जिला आसूचना इकाई एवं एएलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गंभीरपुर दियारा
में छापामारी कर करीब 117 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

BiharNews A huge amount of foreign liquor along with 3 motorcycles recovered from Bairia Gandak Diara

जप्त शराब को तस्करी कर उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था ।इस संबंध में बैरिया पुलिस एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स