Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews खेत मे काम कर रहे किसान पर जंगली भैसा गौर का हमला इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौत

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत रघीया वन क्षेत्र से सटे चम्पापुर दोन गांव के सरेह में गौर ने किसानों पर हमला बोल दिया। इस हमले में 43 वर्षीय महिला सोनी देवी की मौत हो गई है।

BiharNews खेत मे काम कर रहे किसान पर जंगली भैसा गौर का हमला इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौतBiharNews खेत मे काम कर रहे किसान पर जंगली भैसा गौर का हमला इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौतग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर सोनी देवी अपने पति इंद्रजीत उरांव के साथ अपने गन्ना के खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे जंगली भैंसे ने हमला बोल दिया। महिला के पति ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन महिला को भैंसे ने सींग मारकर उसका पेट फाड़ दिया। परिजनों ने तुरंत महिला को उपस्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे
जीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन बुधवार की अहले सुबह इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो मौत की खबर सुनते ही गांव के चौपाल में लोगो की भीड़ जुट गई और इस घटना पर विचार मंथन का दौर शुरू हुआ ।

BiharNews खेत मे काम कर रहे किसान पर जंगली भैसा गौर का हमला इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौत
इधर वन संरक्षक सह निदेशक डॉ नेशामणि के ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच पड़ताल कर मृत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स